Punjabi News

पंजाब पुलिस ने U.P में पकड़ा BABBAR KHALSA INT. का आतंकवादी ,STF ने की मदद

BABBAR KHALSA INTERNATIONAL TERRORIST CAUGHT BY PUNJAB POLICE IN U.P (KOSHAMBI)

 

PUNJAB NEWS – उत्तर प्रदेश के कौशांबी (KOSHAMBI)में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) (BABBAR KHALSA INTERNATIONAL ) के एक आतंकवादी (TERRORIST) को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान लज़ार मसीह (LAZAR MASIH) के रूप में हुई है। यूपी एसटीएफ (UP STF)के मुताबिक, लजार मसीह बीकेआई (BKI) के जर्मनी स्थित मॉड्यूल हेड स्वर्ण सिंह उर्फ ​​जीवन फौजी के लिए काम करता है और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के सीधे संपर्क में भी है।

            यूपी एसटीएफ (UP STF) और पंजाब पुलिस (PUNJAB POLICE) ने छापेमारी के बाद सुबह 3.30 बजे लज़ार मसीह को गिरफ्तार कर लिया। वह पंजाब के अमृतसर जिले के कुरलियाना गांव के रहने वाले हैं। उसके पास से एसटीएफ ने 3 हैंड ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर, 1 विदेशी पिस्टल और 13 कारतूस बरामद किए। सूत्रों के मुताबिक, आतंकी से कोखराज थाने के गुप्त कमरे में एसटीएफ के वरिष्ठ अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। बब्बर खालसा इंटरनेशनल को भारत, कनाडा, जर्मनी और ब्रिटेन समेत कई देशों ने आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया है। इसकी स्थापना 1978 में हुई थी।

वह पंजाब के कुछ जिलों और पड़ोसी राज्यों को मिलाकर खालिस्तान नाम से एक अलग सिख देश बनाने की मांग कर रहा है। यह संगठन 80 के दशक के अंत और 90 के दशक की शुरुआत में पंजाब में सक्रिय था। इसके कारण कई आतंकवादी घटनाएं हुईं। 1990 के दशक में इस संगठन के कई उग्रवादियों को पंजाब पुलिस ने मार गिराया था। कई आतंकवादी विदेश भाग गए, लेकिन पाकिस्तान, कनाडा और ब्रिटेन में अभी भी उनके समर्थक हैं। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह (BEANT SINGH) की हत्या में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BABBAR KHALSA INTERNATIONAL ) की भूमिका भी सामने आई थी।