Punjabi News

PAKISTAN : रमजान से पहले मस्जिद में बम BLAST , 16 की मौत

 

INTERNATIONAL NEWS – पाकिस्तान (PAKISTAN) के खैबर पख्तूनख्वा (KHYBER PAKHTUKHAWA) प्रांत के अखोरा खट्टक स्थित दारुल उलूम हक्कानिया मदरसे में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान एक आत्मघाती विस्फोट (SUICIDE BOMBIMG) हुआ, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. इस हमले में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-समी (JUI-S) के प्रमुख मौलाना हमीदुल हक हक्कानी की भी मौत हो गई. वह पूर्व JUI-S प्रमुख और ‘तालिबान के जनक’ कहे जाने वाले मौलाना समीउल हक हक्कानी के बेटे थे.

     स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मौलाना हमीदुल हक हक्कानी नमाज के दौरान मस्जिद की पहली लाइन में ही मौजूद थे, जिससे संकेत मिलता है कि वे इस हमले के मुख्य निशाने पर थे. विस्फोट के तुरंत बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) जुल्फिकार हमीद ने पुष्टि की कि यह आत्मघाती हमला था और इसका निशाना मौलाना हमीदुल हक थे. उन्होंने स्थानीय मीडिया को बताया कि सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं और विस्फोट के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

दारुल उलूम हक्कानिया मदरसा कट्टरपंथी इस्लामी विचारधारा के लिए कुख्यात है और इसे तालिबान नेताओं की शिक्षा का प्रमुख केंद्र माना जाता है. इस हमले के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.