Punjabi News

बटाला पुलिस स्टेशन के पास धमाका, जांच शुरू

BLAST NEAR BATALA POLICE STATION

 

PUNJAB NEWS – बटाला के किला लाल सिंह पुलिस स्टेशन के पास देर रात 12:35 बजे तेज आवाज सुनाई दी. इसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर इसे आतंकी हमला बताया. पोस्ट में दावा किया गया कि बटाला की उक्त पुलिस चौकी पर हमला खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासियान ने किया था.जो रॉकेट लॉन्चर से हमला है. साथ ही हमले की वजह उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा पीलीभीत में हुए एक एनकाउंटर को बताया गया है.

जोरदार धमाके से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। किला लाल सिंह के निवासियों ने भी पुष्टि की है कि कल रात तीन जोरदार विस्फोट सुने गए। हालांकि, पुलिस ने इस संबंध में कोई स्पष्ट बयान जारी नहीं किया है.यह धमाका बटाला के फतेहगढ़ चूड़ी कस्बे में किला लाल सिंह पुलिस स्टेशन के सामने से गुजरने वाली नहर के पास हुआ।स्थानीय लोगों ने धमाका सुना, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस ने रात से ही थाने के आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.हालांकि, पुलिस ने अभी तक धमाके के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

खालिस्तानी संगठन द्वारा किए गए पोस्ट में लिखा है- वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह… बटाला के पास किला लाल सिंह गांव के पुलिस स्टेशन पर कल रात रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया। मैं, हैप्पी पसियां, मन्नू अगवान और गोपी नवांशहर इसकी जिम्मेदारी लेते हैं।यह यूपी के पीलीभीत और बटाला में पुलिस मुठभेड़ों के प्रतिशोध में था। प्रतियोगिता के दौरान क्लर्क से लेकर थानेदार तक जितने भी पुलिस कर्मियों के नाम एफआईआर में दर्ज हैं, उन्हें हम 31 तारीख तक उनके किए की सजा देंगे।