वेल्डिंग की दुकान में विस्फोट, दो लोगों की मौत
BLAST ON WELDING SHOP SIRHIND
PUNJAB NEWS – सरहिंद के माधोपुर गांव के पास एक वेल्डिंग की दुकान में वेल्डिंग करते समय विस्फोट हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.एस.पी सुखनाज सिंह ने कहा कि एच.पी. सरहिंद निवासी बांके तिवारी के पुत्र मनोज तिवारी और सुहागेरी गांव निवासी सुरेश कुमार के पुत्र नरेंद्र कुमार माधोपुर में इंजीनियर वर्कशॉप के पास एक तेल टैंकर में वेल्डिंग कर रहे थे, तभी अचानक विस्फोट हो गया।
ब्लास्ट में मनोज तिवारी और अवतार सिंह काला की मौत हो गई, जबकि नरेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।