Punjabi News

PATIALA में चला CM MANN का बुलडोज़र , महिला DRUG तस्कर के घर पर कार्रवाई

 

PUNJAB NEWS – पंजाब सरकार के निर्देशों पर नशे के खिलाफ (ACTION AGAINST DRUGS) बड़ी कार्रवाई की गई है। लुधियाना के बाद अब पटियाला में ये बुलडोजर एक्शन (BULLDOZER ACTION) चलाया गया है। जहां 2 बहनें घर में नशा तस्करी का काम कर रही थी। इसी के चलते पुलिस द्वारा ड्रग माफिया (DRUG MAFIA) के घर पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान पुलिस सीनियर अधिकारी मौजूद रहे।

    आपको बता दें कि, भारी पुलिस फोर्स पटियाला के रूड़ी कुट मोहल्ला पहुंची। जहां पहले पुलिस एक घर के अंदर गई और चेकिंग करने के बाद उस घर पर बुलडोजर चला दिया गया। ये 2 मंजिला घर 2 सकी बहनों यानी कि ड्रग माफिया ने ड्रग की कमाई से बनाया था। कार्रवाई से पहले पुलिस ने पूरे मोहल्ले की घेरा बंदी की और उसके बाद कार्रवाई की। 

आरोपी महिला पर एनडपीएस के तहत 10 मामले दर्ज हैं और नशे के पैसों से ही घर बनाया है। पुलिस का कहना है अभी फिलहाल एक ही घर पर कार्रवाई के आदेश मिले हैं। घर की मालिक रिंकी और पिंकी पर  2016 में पहला मामला दर्ज हुआ था। पुलिस का कहना है कि इस मोहल्ले से नशा तस्करी की कई शिकायते मिल रही थी। आरोपी महिलाएं नशा तस्करी के मामले में कई बार गिरफ्तार भी हो चुकी है।