CHAMPIONS TROPHY 2025 : TEAM INDIA की AUSTRALUA से भिड़ंत, क्या आज होंगे सभी हिसाब चुकता
CHAMPIONS TROPHY 2025 INDIA – AUSTRALIA SEMI FINAL
SPORTS NEWS – भारत (TEAM INDIA)और ऑस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) के बीच आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC CHAMPIONS TROPHY) का सेमीफाइनल (SEMI FINAL) है। दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (DUBAI INTERNATIONAL STADIUM)में यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। एक ओर रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) की टीम लगातार 3 मैच जीतकर धमाकेदार अंदाज में सेमीफाइनल में पहुंची है तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के पास अनुभवी खिलाड़ियों की कमी है, लेकिन इसके बावजूद वह खतरनाक है। खासकर नॉकआउट के मुकाबलों में उसका प्रदर्शन टीम के रूप में काफी प्रभावशाली होता है।
टूर्नामेंट से पहले टीम में पांच स्पिनर्स को शामिल करने के भारतीय टीम मैनेजमेंट के फैसले की काफी आलोचना हुई थी, लेकिन दुबई की धीमी पिचों पर अब यह मास्टरस्ट्रोक साबित हो रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि भारत को सारे मैच दुबई में खेलने का फायदा मिल रहा है, लेकिन असलियत यह है कि भारतीय टीम ने अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार के प्रयास किए हैं। ऐसा नहीं है कि पिच से इतनी टर्न मिल रही है कि भारतीय गेंदबाजों कामयाब रहे हैं, बल्कि इन पिचों पर उनका संयम भी कारगर साबित हुआ है। न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच में पांच विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती ने कहा,‘यहां पिच रैंक टर्नर नहीं है जैसा कि लोग बोल रहे हैं। इससे थोड़ी मदद जरूर मिली है, लेकिन आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तो करना ही है।’ भारत की नजरें ट्रेविस हेड और कप्तान स्टीव स्मिथ को जल्दी पविलियन भेजने पर भी लगी होंगी। खासकर हेड ने पिछले कुछ साल में भारत को हर मौके पर काफी परेशान किया है।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा
ऑस्ट्रेलिया टीम की संभावित प्लेइंग 11: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, एरोन हार्डी, तनवीर सांघा, कूपर कोनोली