Punjabi News

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में अब नहीं होगी गड़बड़ , ‘आप’- कांग्रेस ने खड़े किए उम्मीदवार

 

चंडीगढ़ – पिछली बार हुए मेयर चुनाव का मंजर हर किसी को याद है। किस तरह ऑब्ज़र्वर द्वारा धांधली कर एक अन्य पार्टी की मदद की गयी थी। लेकिन इस बार चंडीगढ़ में सभी दल अपनी अपनी ताकत का दम भर रहे हैं। भाजपा को पटखनी देने के लिए एक बार फिर ‘आप’ और कांग्रेस साथ साथ है।आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। आज नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तारिख है, जोकि शाम 5 बजे तक चलेगी। इसी के चलते आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र भरने के लिए पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रेम लता को मेयर, जसबीर बंटी को सीनियर डिप्टी मेयर और तरुणा मेहता को डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवार ऐलान किया है।

मुकाबला कड़ा नजर आ रहा है क्योंकि ने बीजेपी ने चंडीगढ़ मेयर पद के लिए हरप्रीत कौर बबला, डिप्टी मेयर के लिए लखबीर सिंह व सीनियर डिप्टी मेयर के लिए विमला दूबे को उम्मीदवार ऐलान किया है। आपको बता दें कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी व कांग्रेस का गठबंधन है। कांग्रेस ने डिप्टी मेयर के लिए तरुणा मेहता और सीनियर डिप्टी मेयर के लिए जसबीर सिंह बंटी की घोषणा की है। वहीं अगर मेयर की बात करें तो आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए उम्मीदवार ऐलान किया है।

आपको बता दें कि चंडीगढ़  मेयर चुनाव 30 जनवरी को होने जा रहे हैं, जिसके चलते चंडीगढ़ अपना मेयर जल्द ही मिलने जा रहा है। इससे पहले चुनाव 24 जनवरी को होने थे जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 20 जनवरी थी, लेकिन हाईकोर्ट ने चुनाव की तारीख  को आगे बढ़ा दिया था।