Punjabi News

पटवारियों के बाद अब तहसीलदारों पर CM MANN की सख़्ती , बोले ‘ सामूहिक छुट्टी मुबारक’

CM BHAGWANT MANN TAUNTS STRIKING TEHSILDARS

 

PUNJAB NEWS – मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए सरकारी मुलाज़िमों पर सख़्ती रखने की प्रक्रिया को जारी रखते हुए सरदार भगवंत सिंह मान (CM BHAGWANT SINGH MANN) ने हड़ताली तहसीलदारों (STRIKING TEHSILDARS) को गुस्से भरे लहजे में तंज कसा है। पंजाब में विजिलेंस ब्यूरो (VIGILINCE BUREAU) की कार्रवाई के विरोध में तहसीलदार सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। उन्होंने शुक्रवार तक काम नहीं करने का फैसला किया है। इसके साथ ही सीएम भगवंत मान भी इस मामले में एक्शन मोड में आ गए हैं। सीएम भगवंत मान ने तहसीलदारों को चेतावनी दी है कि तहसीलदारों की सामूहिक छुट्टी है…, अब जनता तय करेगी कि वे छुट्टी के बाद कहां ज्वाइन करेंगे। हाल ही में विजिलेंस ने कुछ अधिकारियों को रिश्वत लेते पकड़ा था, जिसके विरोध में तहसीलदार हड़ताल पर चले गए हैं।

               सीएम भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि, तहसीलदार अपने भ्रष्ट साथियों के समर्थन में हड़ताल कर रहे हैं, लेकिन हमारी सरकार रिश्वतखोरी के सख्त खिलाफ है।आम लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए तहसीलों के दूसरे अधिकारियों को काम की जिम्मेदारी दी जा रही है, ताकि लोगों का काम न रुके। तहसीलदारों को सामूहिक अवकाश की हार्दिक शुभकामनाएँ। लेकिन छुट्टियों के बाद कब और कहां शामिल होना है, इसका फैसला लोग करेंगे।