Punjabi News

राज्य्पाल से आज CM MANN की चाय पर चर्चा , अहम मुद्दों पर होगा विचार विमर्श

CM BHAGWANT TO MEET GOVERNOR TODAY ON TEA

 

PUNJAB NEWS – पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज शाम (24 मार्च) राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात करेंगे। ये बैठक शाम चार बजे होगी। यह बैठक बजट सत्र के बीच में होने जा रही है। राज्यपाल ने खुद मुख्यमंत्री को चाय पर आमंत्रित किया है।इस दौरान राज्य के प्रमुख मुद्दों और विधानसभा में पारित सभी विधेयकों पर चर्चा होगी।

          दरअसल, विधानसभा सत्र शुक्रवार को ही शुरू हुआ था। उसी दिन राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया था. हालांकि सोशल मीडिया पर चर्चा थी कि पंजाब कैबिनेट में फेरबदल हो सकता है, लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई योजना नहीं है.साथ ही उम्मीद है कि राज्य में नशा विरोधी अभियान पर भी चर्चा हो सकती है क्योंकि राज्यपाल खुद सीमावर्ती इलाकों का दौरा करते रहते हैं.

पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री के बीच रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं. जब से गुलाब चंद कटारिया ने पंजाब के राज्यपाल का पद संभाला है, उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा पारित अधिकांश बजटों को प्राथमिकता के आधार पर मंजूरी दी है।बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया के अभिभाषण से हुई. जिसमें विपक्षी दलों द्वारा वॉकआउट कर दिया गया. आज सदन में भाषण पर चर्चा हो रही है। विपक्षी दल सरकार पर आम मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगा रहे हैं.