नशे के ख़िलाफ़ CM MANN का पारा HIGH , बुला ली अफ़सरशाही
PUNJAB NEWS – मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM BHAGWANT MANN)ने आज एक अहम बैठक बुलाई है। बैठक में सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर (DC)और SSP से चर्चा की जाएगी। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। बता दें कि पंजाब सरकार (PUNJAB GOVT.) द्वारा नशे (DRUGS) के खिलाफ जंग छेड़ी गई है, जिसके तहत नशे को खत्म करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत ड्रग तस्करों द्वारा ड्रग मनी (DRUG MONEY) से बनाए गए अवैध निर्माणों को बुलडोजर (BULLDOZER) से ध्वस्त किया जा रहा है।
इसके साथ ही पंजाब सरकार द्वारा नशे को खत्म करने के लिए 5 सदस्यीय कमेटी भी बनाई गई है, जिसका नेतृत्व में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा करेंगे। इस कमेटी में अमन अरोड़ा, बलबीर सिंह, लालजीत सिंह भुल्लर और तरूणप्रीत सोंध को शामिल किया गया है। कमेटी द्वारा नशे के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी।