पंजाब के उप – रजिस्ट्रार/संयुक्त उप -रजिस्ट्रार के कार्यालयों में मान की ‘पैनी नज़र’ , लगाए सीसीटीवी
चंडीगढ़ – पंजाब के लोगो को बेहतर सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध आप सरकार द्वारा पहले कार्यालयों में शिकायत नंबर जारी किए गए। अब भृष्ट अफसरशाही तथा सरकारी कर्मचारियों पर नज़र रखने के लिए मुख्यमंत्री मान ने तीसरा नेत्र खोल लिया है।पंजाब सरकार ने तहसीलों में कैमरों को लेकर नए आदेश जारी किए हैं। सरकार ने राज्य के प्रत्येक उप – रजिस्ट्रार/संयुक्त उप -रजिस्ट्रार कार्यालय में चार सीसीटीवी लगाए हैं।
आदेशों के अनुसार, पटवारी और तहसील कार्यालयों में चार कैमरे लगाए गए हैं, यानी 2 कैमरे कार्यालय के अंदर और 2 कैमरे कार्यालय के बाहर, जो काम की निगरानी करेंगे। पंजाब सरकार ने आदेश दिया है कि कैमरे को लगातार चलाया जाए ताकि पूरे दफ्तर पर नजर रखी जा सके।इन कैमरों को स्थापित करने का उद्देश्य यह है कि उपायुक्त यह जांच कर सकें कि उप – रजिस्ट्रार/संयुक्त उप -रजिस्ट्रार अपने कार्यालय में उपलब्ध हैं और ठीक से काम कर रहे हैं और यह देख सकें कि जनता को वसीयत पंजीकृत कराने में कोई कठिनाई तो नहीं हो रही है।इन कैमरों को स्थापित करने का उद्देश्य यह है कि उपायुक्त यह जांच कर सकें कि उप – रजिस्ट्रार/संयुक्त उप -रजिस्ट्रार अपने कार्यालय में उपलब्ध हैं और ठीक से काम कर रहे हैं और यह देख सकें कि जनता को वसीयत पंजीकृत कराने में कोई कठिनाई तो नहीं हो रही है।