Punjabi News

CM MANN ने क्रिकेटर SHUBMAN GILL और ARSHDEEP से की मुलाकात, CHAMPIONS TROPHY पर हुई चर्चा

 

PUNJAB NEWS –  भारतीय क्रिकेट टीम (INDIAN CRICKET TEAM) के स्टार बल्लेबाज और उप-कप्तान शुबमन गिल  ( SHUBMAN GILL )और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (ARSHDEEP SINGH) गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM BHAGWANT MANN) से मिलने पहुंचे। दोनों खिलाड़ियों ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस दौरान शुबमन (SHUBMAN)और अर्शदीप (ARSHDEEP) के परिवार वाले भी मौजूद रहे. दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (ONE DAY SERIES) में शानदार प्रदर्शन किया था. इसके चलते भारत ने इंग्लैंड को तीन मैचों की सीरीज में (3-0) से हरा दिया.

                   इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों से मिलकर खुशी हुई. उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (CHAMPIONS TROPHY 2025) के लिए शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पूरे देश के साथ-साथ पूरे पंजाब को आप पर गर्व है।

भारतीय टीम के उप-कप्तान शुबमन गिल ( SHUBMAN GILL ) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन किया और अपने वनडे करियर का सातवां शतक लगाया। गिल सीरीज में शानदार फॉर्म में थे और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उन्होंने अपनी फॉर्म साबित की। आईसीसी टूर्नामेंट से पहले गिल का फॉर्म भारत के लिए अच्छा संकेत है।

शुबमन ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शतक लगाया. गिल ने इस मैदान पर सभी प्रारूपों में शतक बनाए हैं और एक ही स्थान पर सभी प्रारूपों में शतक बनाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।