बजट से पहले जनता को राहत ,7 रूपए सस्ता हुआ LPG Cylinder
डेस्क – आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोक सभा में बजट पेश किया जाएगा। देशवासी बड़ी उम्मीद से इस बजट पर टकटकी लगाए बैठे हैं। बजट से पहले लोगों के लिए राहत भरी ख़बर आयी है। आज से व्यापारिक गैस सिलेंडर की कीमत में 7 रूपए की कटौती कर दी गयी है। हालांकि यह कम की गयी कीमत केवल 19 किलो वाले व्यापारिक सिलेंडर पर ही लागू होगी। घरेलु गैस की कीमत में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पिछले महीने इंडियन आयल कॉर्पोरेशन ने छे महीनों बाद 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में 14. 5 रूपए की कटौती की थी ,जिससे कुछ महानगरों में यह 16 रूपए हो गयी थी। नए साल की शुरुवात के’बाद 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में लगातार दूसरी बार गिरावट देखने को मिली है। बजट 2025 से पहले LPG की कीमतों में बदलाव किया गया है।