Punjabi News

जालंधर में नशा तस्करी के मुख्य हॉटस्पॉट इलाके में खुद पहुंची CP धनप्रीत कौर, मची अफरा-तफरी

Jalandhar News: शहर में नशा तस्करी के मुख्य हॉटस्पॉट गांव लखनपाल में पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर आज लाव लश्कर के साथ अचानक पहुंच गई। उनके साथ डीसीपी इनवेस्टीगेशन मनप्रीत सिंह ढिल्लों समेत कई अधिकारी मौजूद थे। गांव लखनपाल जमशेर के पास जंडियाला के पास स्थित है और नशे का मुख्य हॉटस्पॉट है। CP धनप्रीत कौर जैसे ही वहां पहुंची तो मौके पर गांव के लोग भी आ गए।

लोगों ने गांव में चल रहे नशा तस्करी के धंधे को लेकर पुलिस कमिश्नर से बातचीत की और उन्हें हर तरह का सहयोग देने की आश्वासन दिया। लोगों ने ये भी कहा कि जब से पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ी है, तब से गांव में नशा बिकना बंद हो गया है।

लोगों ने कहा कि जब भी कोई तस्कर गांव में नशा बेचेगा तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करेंगे। साथ ही उन्होंने सीपी धनप्रीत का गांव आने पर धन्यवाद भी किया और कहा कि वह पहली कमिश्नर हैं, जो उनके गांव पहुंची है।