जालंधर प्रशासन के हाथों में डल्लेवाल की ज़िम्मेवारी ,DC ख़ुद कर रहे निगरानी
DC JALANDHAR DR. HIMANSHU AGGARWAL ON JAGJIT DALLEWAL
PUNJAB NEWS – किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (JAGJIT SINGH DALLEWAL)की सेहत बेहतर है। जिला प्रशासन बारीकी से उनकी सेहत की तरफ धयान दे रहा है। उनकी सेहत तथा सुरक्षा को लेकर बिलकुल भी कोताही नहीं बरती जा रही यह कहना है जालंधर के ज़िलाधीश डॉ हिमांशु अग्रवाल (DR. HIMANSHU AGGARWAL)का । ज़िलाधीश खुद निजी तौर पर सरदार डल्लेवाल के रख रखाव के इंतज़ामों का जायज़ा ले रहे हैं।
आपको बता दें कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को बीते कल मोहाली में गिरफ़्तार किया गया। सबसे पहले अन्य साथियों के साथ डल्लेवाल को बहादुरगढ़ स्तिथ कमांडो ट्रेनिंग कैंप में ठहराया गया। आधी रात के वक़्त उन्हें जालंधर शिफ्ट किया गया। यहाँ PIMS हस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। ज़िलाधीश डॉ हिमांशु अग्रवाल के मुताबिक माहिर डाक्टरों की टीम डल्लेवाल की सेहत पर नज़र बनाए रखे है।
ज़िलाधीश डॉ हिमांशु अग्रवाल ने डल्लेवाल के परिवार तथा किसान नेताओं को डल्लेवाल को लेकर संतुष्ट रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी ज़िम्मेवारी से अपना काम कर रहा है।