Punjabi News

DC JALANDHAR ने बदल दिए पटवारी और कानूनगो ,देखें लिस्ट

DC JALANDHAR TRANSFERS KANUNGO AND PATWARI

 

PUNJAB NEWS – पंजाब सरकार की ओर से लगातार अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं। साथ ही कुछ दिन पहले राजस्व विभाग के अधिकारियों की हड़ताल के बाद सीएम भगवंत मान एक्शन मोड में आ गए हैं। जहां हड़ताल खत्म करने का समय दिए जाने के बाद भी अनुपस्थित रहने वाले कई अधिकारियों पर कार्रवाई की गई।अब जालंधर के डिप्टी कमिश्नर द्वारा जारी की गई सूची में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। जारी आदेशों के मुताबिक कुल 26 पटवारियों-कानूनगो का तबादला कर उन्हें जालंधर में तैनात किया गया है।