Punjabi News

‘आप ‘ की राह पर भाजपा ! महिलाओं को प्रति माह 2500 रूपए देने का ऐलान

 

नई दिल्ली – पंजाब विधान सभा चुनावों द्वारा जब आम आदमी पार्टी ने पंजाब की महिलाओं को प्रति माह एक हज़ार रूपए देने का ऐलान किया था। तो भाजपा ने इसका विरोध कर इसे मुफ्त के रेवड़ी तक कह डाला था। हालात यह बने की केजरीवाल की गारंटियों की सफलता देख भाजपा ने भी इसे अपनाया। मध्य प्रदेश इसका उदाहरण रहा है। अब चूँकि दिल्ली में विधान सभा चुनाव हो रहे हैं तो भाजपा ने बार फिर से महिला वोटरों को रिझाने का काम किया है। भाजपा द्वारा जारी किये संकल्प पत्र में इसका ऐलान किया गया है।

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में महिलाओं को साधने के लिए 2100 रुपए पेंशन देने की घोषणा की है. आप का कहना है कि सरकार बनने पर सभी महिलाओं को 2100 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे. आप ने इसके लिए महिलाओं से फॉर्म भी भरवाया है. केजरीवाल की पेंशन धार को कुंद करने के लिए बीजेपी ने 2500 रुपए पेंशन देने की घोषणा की है. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि सरकार आने पर महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे.

दिल्ली में आयुष्मान योजना न लागू कर अरविंद केजरीवाल की सरकार ने संजीवनी स्कीम की शुरुआत की है।अब बीजेपी ने बदले स्वरूप में आयुष्मान योजना लागू करने की बात कही है। जेपी नड्डा ने अपने घोषणा में कहा है कि सरकार बनने पर आयुष्मान तो लागू किया ही जाएगा। इसके अलावा दिल्ली वालों को 5 लाख रुपए का अलग से बीमा किया जाएगा। जेपी नड्डा ने मोहल्ला क्लिनिक के बदले आरोग्य आयुष्मान मंदिर को तरजीह देने की बात कही है। नड्डा का कहना है कि इससे भ्रष्टाचार खत्म होगा।

दिल्ली में बुजुर्ग लोगों के लिए आम आदमी पार्टी ने 2500 रुपए प्रतिमाह पेंशन देने की व्यवस्था की है। आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने 2 महीने पहले इसकी घोषणा की थी। इसका लाभ दिल्ली के 80 साल से अधिक उम्र के 5 लाख लोगों को मिलना है। अब भारतीय जनता पार्टी ने इसी तरह की एक योजना की घोषणा की । बीजेपी ने कहा है कि वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को सरल और सफल बनाने के लिए हमारी सरकार द्वारा 60 से 70 वर्ष के बुजुर्गों के लिए उनकी सीनियर सिटीजन पेंशन को 2,000 से बढ़ाकर 2,500 कर दिया जाएगा।

इसके अतिरिक्त 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा महिलाओं की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया जाएगा। आप महिलाओं को साधने के लिए जहां फ्री-बिजली और फ्री-बस यात्रा स्कीम चला रही है। वहीं बीजेपी ने गैस सिलेंडर का दांव खेला । जेपी नड्डा ने कहा है कि सरकार आने पर दिल्ली में महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दें।

नड्डा ने आगे कहा है कि हर महिलाओं को दीवाली और होली पर मुफ्त में एक-एक गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इसके अलावा मातृ सुरक्षा वंदना को और ताकत देने के लिए 6 पोषण किट दी जाएगी और हर गर्भवती महिला को 21,000 रुपये दिए जाएंगे। 2015 में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने आम आदमी कैंटीन चलाने की बात कही थी, लेकिन यह लागू नहीं हो पाया। अब बीजेपी ने इसे लागू करने की बात कही । बीजेपी ने कहा है कि सरकार में आने पर पूरी दिल्ली में अटल कैंटीन की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत कैंटीन में 5 रुपए में लोगों को खाना मिलेगा. तमिलनाडु में इस तरह की योजनाएं काफी पॉपुलर है।

उधर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्रीअरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के संकल्प पत्र पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र नहीं है बल्कि केजरीवाल पत्र है कि दिल्ली में केजरीवाल की सभी योजनाओं को जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल वाले सारे काम करने के लिए बीजेपी को वोट दो. केजरीवाल वाले सारे काम तो केजरीवाल ही ज्यादा अच्छे करेगा, फिर कोई बीजेपी को वोट क्यों दें?