जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में AAP और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
नई दिल्ली – मनीष सिसौदिया आम आदमी पार्टी के टिकट पर जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वोटिंग के दौरान जंगपुरा में सिसौदिया के सामने ही जमकर हंगामा हुआ. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए चल रहे मतदान के दौरान जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में भारी हंगामा हो रहा है. यहां दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता मनीष सिसौदिया भी मौजूद रहे.
मनीष सिसौदिया आम आदमी पार्टी के टिकट पर जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वोटिंग के दौरान जंगपुरा में मनीष सिसौदिया के सामने हंगामा हुआ और इस दौरान जमकर मोदी-मोदी के नारे लगे.दरअसल, असमंजस की स्थिति थी. मनीष सिसौदिया ने वोटिंग के दौरान वहां लगाई गई उम्मीदवारों की टेबलों पर सवाल उठाए थे, क्योंकि ये टेबलें भगवा रंग के कपड़े से ढकी हुई थीं. एक प्रत्याशी राकेश सागर की टेबल पर भगवा कपड़ा भी रखा हुआ था, जिसे लेकर मनीष सिसौदिया ने सवाल उठाए. वहां आप प्रत्याशी मनीष सिसौदिया के अलावा भाजपा प्रत्याशी तरविंदर मारवाह भी मौजूद थे।
दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे और फिर हंगामा शुरू हो गया. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने हंगामे के बाद जारी बयान में कहा कि हंगामा भ्रम की वजह से हुआ. दिल्ली की सीलमपुर सीट से भी हंगामे की जानकारी मिली. सीलमपुर की कई महिलाओं ने आरोप लगाया कि जब वे बूथ पर गईं तो उन्हें बताया गया कि उनका वोट पहले ही पड़ चुका है। बीजेपी प्रत्याशी ने आरोप लगाया था कि ब्रह्मपुरी के आर्यन पब्लिक स्कूल में बने बूथ पर फर्जी वोटिंग हो रही है, जिसके बाद आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए.