दिल्ली चुनाव : दिल्ली में किराएदारों को भी मुफ्त बिजली और पानी – केजरीवाल
नई दिल्ली: नई दिल्ली के चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी रोज़ाना नए ऐलान कर रही है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में किराएदारों लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली के लाखों किराएदारों को भी बिजली और पानी मुफ्त में मिलेगा। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि चुनाव के बाद हमारी सरकार बनने के बाद ऐसा सिस्टम बनाएंगे कि किराएदारों को भी फ्री बिजली और पानी मिले।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ज्यादातर किराए पर पुर्वांचल के लोग रहते हैं। एक एक मकान में 100/100 किराएदार बहुत गरीबी में रहते उनको इन चीजों का फायदा मिलना चाहिए। मैं दिल्ली में जगह जगह घूम रहा हूं लोग कह रहे हैं कि हमें आपके मोहल्ला क्लिनिक, स्कूल, अस्पताल सभी सुविधाओं का लाभ मिल रहा है लेकिन मुफ्त बिजली और पानी का नहीं।
केजरीवाल ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनी थी। पत्रकारों को फिल्म दिखानी थी। ये एक प्राइवेट स्क्रीनिंग थी।कोई वोट नहीं मांगा जा रहा था। फिर बीजेपी इतना क्यों डरी हुई है ? मैंने तो नहीं देखी लेकिन बताया जा रहा है कि जिस तरीके से भाजपा ने षड्यंत्र करके आम आदमी पार्टी नेताओं को जेल में डाला उससे पर्दा उठाती है। मुझे उम्मीद है कि इजाजत मिलेगी। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने सरे आम खुले में स्वीकार किया कि दिल्ली में केजरीवाल की ढेरों कल्याणकारी योजनाएं चल रहीं हैं जिसका लाभ बीजेपी वालों के परिवारों को भी मिल रहा है। हमें राजनीति करनी नहीं आती, काम करना आता है और काम ऐसा करते हैं कि हमारे विरोधी भी उसकी तारीफ करते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र नहीं है बल्कि ‘केजरीवाल पत्र’ है कि दिल्ली में केजरीवाल की सभी योजनाओं को जारी रखेंगे। बीजेपी का कहना है ‘केजरीवाल वाले सारे काम करने के लिए बीजेपी को वोट दो।’ केजरीवाल वाले सारे काम तो केजरीवाल ही ज्यादा अच्छे करेगा, फिर कोई बीजेपी को वोट क्यो दे?