Punjabi News

दिल्ली का सिंहासन : वोटिंग शुरू ,सुबह 9 बजे तक 8.10 प्रतिशत मतदान

 

नई दिल्ली –  दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर सुबह 7 बजे से ही वोटिंग जारी है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। दिल्ली में तमाम पोलिंग बूथों के बाहर वोटर्स की कतारें देखने को मिल रही हैं। बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक दी है। रैली, जनसभा, नुक्कड़ सभा, रोड शो, डोर-टू-डोर कैंपेन के जरिए मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश हुई है। सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जो अलग-अलग 2696 लोकेशन पर हैं।

दिल्ली के मंत्री और बाबरपुर विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार गोपाल राय ने मतदान किया। उन्होंने कहा, “आज चुनाव का महापर्व है। मैं सभी लोगों से अपील करना चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और काम के लिए मतदान करें… काम करने वाली सरकार बनेगी तो आगे मतदान होगा।” उन्होंने आगे कहा, चारो तरफ दिख रहा है कि किस तरह से भाजपा बौखला गई है और हार की हताशा में वो वे सभी काम कर रही है जो प्रतिबंधित है.”

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान किया। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, “मैं सबसे अपील करती हूं, खासकर युवाओं से कि ज्यादा से ज्यादा लोग बाहर आएं और अपना वोट डालें. दिल्ली की जनता बहुत समझदार है और वे सोच-समझकर ही मतदान करेगी। बहरहाल ये जरूरी है कि अधिक से अधिक मतदान हो.”

कांग्रेस नेता अजय माकन ने दिल्ली चुनाव के लिए मतदान किया। अगर दिल्ली को पिछले 10 सालों में किसी एक चीज के लिए जाना जाता है, तो वह है उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच की लड़ाई… कांग्रेस के शासन में ऐसा नहीं हुआ। जब केंद्र में भाजपा की सरकार थी और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी, उस समय भी हमने दिल्ली में सबसे ज्यादा विकास किया था। इसलिए लोग अब फिर से कांग्रेस को याद कर रहे हैं… भाजपा और AAP को अपनी हार नजर आ रही है इसलिए वे हर हथकंडे अपना रहे हैं।”