दिल्ली में चुनाव से पहले पुलिस मुक़ाबला , बाल बाल बचे SHO
नई दिल्ली- देश की राजधानी कितनी सुरक्षित है तथा चुनावों के दौरान यहाँ सुरक्षा व्यवस्था कितनी सख़्त है ,इसका कलई अपराधियों ने खोल दी है। बाहरी दिल्ली के भलस्वा इलाके में दिल्ली पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़ हो गई. ये सभी अपराधी इलाके की एक बिल्डिंग में छिपे हुए थे. जिसकी सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी.थानेदार से बचने के लिए एक अपराधी ने उन पर हथियार के बट से हमला कर दिया. पुलिस ने मुठभेड़ में 3 से 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
रानी बाग थाना पुलिस को भालसा बिल्डिंग में कुछ लुटेरों की मौजूदगी की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस उस स्थान पर पहुंची जहां बदमाशों को घेरा गया था और सरेंडर करने के लिए कहा गया. लेकिन, हथियारबंद अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.जिसमें एक गोली SHO को छू कर निकल गई। . इसके बाद भी उन्होंने एक अपराधी को कसकर पकड़ लिया.
थानेदार द्वारा पकड़े गए अपराधी ने खुद को उनके चंगुल से छुड़ाने के लिए बंदूक की बट से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गये. यह घटना आज सुबह 4 से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है. मुठभेड़ के दौरान 3 से 4 अपराधी पकड़े गये हैं.हालांकि, पुलिस फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये सभी अपराधी किस गिरोह से जुड़े हैं. उनके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किये गये हैं.
यह मुठभेड़ ऐसे समय में हुई है जब चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जिसमें अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियों के अलावा 25 हजार से ज्यादा दिल्ली पुलिस के जवान और 9 हजार होम गार्ड तैनात किए गए हैं.