Punjabi News

पटियाला के बाद LUDHIANA की महिला DRUG SMUGGLER का नंबर , चला BULLDOZER

 

PUNJAB NEWS-  पंजाब  सरकार (PUNJAB GOVT.)की नशा तस्करों (DRUG SMUGGLERS) के खिलाफ बुल्डोजर (BULLDOZER) कार्रवाई लगातार  जारी है और इसी कड़ी  के तहत देर रात लुधियाना (LUDHIANA) में भी एक महिला नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है।   देर रात पुलिस का बड़ा एक्शन (POLICE ACTION) देखने  को मिला है,  जिसमें  महिला नशा  तस्कर (LADY DRUG SMUGGLER) के  घर को  किया  ध्वस्त कर दिया गया है।  मौके पर पहुंची जे.सी.बी.  ने किया तहस-नहस कर दिया है।  इस दौरान पुलिस  बल  के  साथ-साथ अधिकारीगण भी मौजूद  थे। 

इस तरह से बड़ी कार्रवाई कर  अन्य  नशा  तस्करों  को बड़ा  सबक सिखाने की कोशिश की गई है।  बता दें कि पंजाब  सरकार अब नशा तस्करों को लेकर सख्त रुख अपना रही  है तथा  एक ही दिन में कई नशा  तस्करों की प्रापर्टियों पर  बुल्डोजर चलाया है।