Fake Travel Agents खिलाफ Action की तैयारी में केंद्र ,Punjab में सिर्फ 212 Registered
NATIONAL NEWS- Punjab में ट्रैवल एजेंटों (travel agents) पर केंद्रीय विदेश मंत्रालय की एक रिपोर्ट से पता चला है कि राज्य में केवल 212 ऐसे ट्रैवल एजेंट हैं जिनके पास वैध लाइसेंस (valid license) हैं। पंजाब में 92 प्रतिशत ट्रैवल एजेंट अवैध (illegal) रूप से काम कर रहे हैं। सिर्फ 8 फीसदी एजेंट ही केंद्रीय गाइडलाइन के तहत आते हैं। राज्य के 8 जिलों में इमीग्रेशन कार्यालय खोलने वाले किसी भी एजेंट के पास लाइसेंस नहीं है।
जानकारी के अनुसार 212 एजेंटों में से करीब 65 के लाइसेंस समाप्त हो गये हैं। केंद्र सरकार ने भी अपने स्तर पर इनके लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। पंजाब के लगभग हर जिले में ट्रैवल एजेंट अवैध रूप से काम कर रहे हैं। इससे धोखाधड़ी (fraud) की संभावना भी बढ़ गई है। केंद्र सरकार गुजरात, पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली में कई फर्जी ट्रैवल एजेंटों (Fake Travel Agents) के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। पंजाब के आठ जिले ऐसे हैं, जिनमें एक भी ट्रैवल एजेंट केंद्रीय सूची में पंजीकृत (registered) नहीं है। इन जिलों में श्री मुक्तसर साहिब, तरनतारन, फरीदकोट, पठानकोट, फिरोजपुर, मालेरकोटला, फाजिल्का और मनसा शामिल हैं।
आपको बता दें कि केंद्र ने इन जिलों में कुल 2730 फर्जी ट्रैवल एजेंटों (Fake Travel Agents) को सूचीबद्ध किया है। जिसके खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियां कार्रवाई करने की तैयारी कर रही हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है।अमेरिका से डिपोर्ट (deport) किए गए 104 भारतीयों की फाइलों के आधार पर भी केंद्र सरकार अलग से कार्रवाई करेगी।