जालंधर के बस्तियात इलाके मे THERMOCOL FACTORY में लगी आग
FIRE IN THERMOCOL FACTORY JALANDHAR
PUNJAB NEWS – जालंधर के बस्तियात इलाके मे थर्मोकोल फैक्टरी में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। इस घटना के दौरान फैक्टरी में काम कर रहे कर्मियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद कर्मी तुरंत फैक्टरी से बाहर निकल गए। वहीं घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मिली जानकारी के अनुसार थर्मोकोल में आग लगने के कारण आग ने भीषण रूप धारण कर लिया।
मामले की जानकारी देते हुए दमकल अधिकारी वी. के. भगत ने बताया कि उन्हें फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह 3 गाड़ियां लेकर घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि आग भीषण होने के कारण 2 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। अधिकारी के अनुसार फैक्टरी में बने गोदाम में थर्मोकोल को आग लग गई थी। जिसके बाद देखते ही देखते आग बढ़ने लगी। इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।