पंजाब में छाया घना कोहरा ,बिजली के साथ बारिश की चेतावनी
डेस्क – मंगलवार की शुरुवात घने कोहरे के साथ हुई। लोग सुबह सुबह इतनी धुंध देख कर हैरान रह गए। इस दौरान सड़कों पर वाहनों की रफ़्तार धीमी हो गयी। अमूमन इन दिनों कोहरा तो दूर ठंड भी कम हो जाती है। लेकिन इस बार कुदरत के रंग और पर्यावरण का अंदाज़ देखने को मिल रहा है।
राज्य में आज बिजली गिरने के साथ बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने आज पंजाब के कई जिलों के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण विजिबिलिटी बेहद कम रही और वाहनों की गति धीमी हो गई। मौसम विभाग ने आज और कल राज्य में बारिश की संभावना जताई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, बरनाला, मलेरकोटला, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और संगरूर के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन स्थानों पर बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर और रूपनगर में कई जगहों पर बारिश का अनुमान है। इसी तरह शेष जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।