Punjabi News

लुधियाना के गैंगस्टर का मोहाली में एनकाउंटर, हथियार और ड्रग्स बरामद

GANGSTER LAVISH GROVER  ENCOUNTER IN MOHALI

 

PUNJAB NEWS – लुधियाना के ए-क्लास गैंगस्टर लवीश ग्रोवर को पंजाब के जीरकपुर के शिवा एन्क्लेव में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घायल गैंगस्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।एसपी ग्रामीण मनप्रीत सिंह के मुताबिक, लविश लुधियाना का रहने वाला है और जीरकपुर में किराए के फ्लैट में रह रहा था।

                     आरोपी के खिलाफ हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट समेत 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसपी मनप्रीत सिंह के मुताबिक पुलिस को लविश के शिवा एन्क्लेव में छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद एक विशेष टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी।

जब फ्लैट का दरवाजा खटखटाया गया तो पुलिस को देखकर वह हैरान रह गये। उसने पिस्तौल उठाई और पुलिस पर तीन गोलियां चला दीं। जवाब में पुलिस ने भी सावधानीपूर्वक फायरिंग की, जो लवीश के पैर में लगी। जिससे ग्रोवर घायल होकर मौके पर ही फंस गया।