नए जत्थेदार के कार्यभार संभालने पर भड़के GIANI HARPREET SINGH ,लगाए गंभीर आरोप
GIANI HARPREET SINGH ATTACKS ON KULDEEP SINGH GADGAJ CORONATION
PUNJAB NEWS – आज तख्त श्री केसगढ़ साहिब के नए जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गरगज (GIANI KULDEEP SINGH GADGAJ) की ताजपोशी हो गई। जहां विभिन्न संगठनों द्वारा उनके सेवा रखरखाव का विरोध किया जा रहा है। वहीं ज्ञानी हरप्रीत सिंह (GIANI HARPREET SINGH) ने तीखा हमला करते हुए लिखा कि तख्त श्री केसगढ़ साहिब में न तो ग्रंथ मौजूद था और न ही पंथ। भगोड़ों का गिरोह मनौत ज्ञानी हरप्रीत सिंह के बारे में चिल्ला चिल्ला कर कहता था कि उसने शिष्टाचार का उल्लंघन किया है। सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह जी के बारे में यह भी आरोप लगाया गया कि वे नैतिकता के अनुरूप कार्य नहीं करते थे। भगोड़ों का गिरोह टंगना मनौत ज्ञानी हरप्रीत सिंह के बारे में चिल्ला चिल्ला कर कहता था कि उसने शिष्टाचार का उल्लंघन किया है। सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह जी के बारे में यह भी आरोप लगाया गया कि वे नैतिकता के अनुरूप कार्य नहीं करते थे।आज किस शिष्टाचार का पालन किया गया ? न तो सचखंड, न ही श्री हरमंदिर साहिब के हेड ग्रंथी या श्री दरबार साहिब जी के ग्रंथी सिंह साहिब और न ही श्री अकाल तख्त साहिब के हेड ग्रंथी साहिब मौजूद ,न तो शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष और न ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपस्थित थे, न ही सदस्य उपस्थित थे, न ही अन्य तख्त साहिबों के जत्थेदार साहिब या प्रमुख ग्रंथी साहिब उपस्थित थे।