Punjabi News

गुरु की नगरी AMRITSAR में मंदिर पर GRENADE ATTACK , कमिश्नर बोले ‘पाकिस्तान का हाथ’

GRENADE ATTACK ON TEMPLE IN AMRITSAR

 

PUNJAB NEWS – अमृतसर के ठाकुरद्वार मंदिर पर बाइक सवार दो युवकों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। अब इस हमले का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।जानकारी मुताबिक देर रात 12:35 के करीब यह हमला हुआ। जिस मंदिर पर यह हमला हुआ है, वह अमृतसर के खंडवाला इलाके में ठाकुरद्वारा मंदिर है। हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

          मंदिर पर जब यह हमला हुआ तब मंदिर के पंडित भी अंदर सोए हुए थे लेकिन गनीमत यह रही की मंदिर के पंडित बाल बाल बच गए। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है की मोटरसाइकिल पर दो नौजवान आते हैं, जिनके हाथ में एक झंडा भी है, जो कि कुछ सेकंड मंदिर के बाहर खड़े होते हैं और कोई चीज मंदिर की तरफ फेंकते हैं।जैसे ही वह वहां से भागते हैं इसके तुरंत बाद मंदिर पर एक बड़ा ब्लास्ट होता है। जिस मंदिर पर यह हमला हुआ है, वह अमृतसर के खंडवाला इलाके में ठाकुरद्वारा मंदिर है।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह ने इस घटना के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की एजेंसियां अक्सर ऐसी हरकतों को अंजाम देती रही है। पहले मामलों को भी हल किया गया है। इस वारदात को लेकर भी उनके पास हम सुराग है। जल्द ही इसे भी सुलझा दिया जाएगा। अमृतसर पुलिस कमिश्नर ने दहशतगर्दों को अपनी हरकतों से बाज आने की चेतावनी दी है। उन्होंने साफ़ लफ्ज़ो में अपराधियों को अंजाम भुगतने को तैयार रहने की बात की है।