जिस घर में थी शादी की खुशियां , तीन दिन बाद छाया मातम
PUNJAB NEWS- पंजाब के ब्लॉक नाभा (NABHA) से एक बेहद सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां गांव चौधरीमाजरा निवासी हरविंदर सिंह (HARVINDER SINGH) के बेटे संदीप बावा (SANDEEP BAWA) (24) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव में मिला। मृतक संदीप बावा की 3 दिन पहले ही शादी (MARRIAGE) हुई थी। घर में खुशी का माहौल अब मातम में बदल गया है। वहीं, 3 दिन पहले जिस लड़की की शादी हुई थी उसकी दुनिया भी सूनी हो गई है।
मृतक के पिता हरविंदर सिंह ने बताया कि 3 दिन पहले ही संदीप बावा की शादी हुई थी। बीती रात गांव के ही युवक ने उसे फोन करके बुलाया और अपने साथ ले गया। संदीप पूरी रात घर नहीं लौटा और सुबह उसका शव मिला।नाभा सदर थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह सामराऊ ने बताया कि युवक का शव गांव में ही मिला है। मौत कैसे हुई, इस संबंधित जांच जारी है। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। युवक की मौत का असली कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा।