Punjabi News

गुरदासपुर में पुलिसकर्मी के घर के बाहर BLAST, गैंगस्टर पासियां पर शक़

 

PUNJAB NEWS –  गुरदासपुर (GURDASPUR) के डेरा बाबा नानक (DERA BABA NANAK) में धमाका (BLAST) हुआ है। यह धमाका एक पुलिसकर्मी (POLICE MAN)के घर के पास किया गया। बटाला के एसएसपी सुहैल कासिम मीर ने रायमल गांव में हुए विस्फोट की पुष्टि करते हुए कहा कि यह कम तीव्रता का विस्फोट था। पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।मौके पर फॉरेंसिक टीमों को भी बुलाया गया है।

सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे गांव राय माल में कांग्रेस पार्टी (CONGRESS PARTY) से जुड़े डिपो होल्डर सुखदेव सिंह (SUKHDEV SINGH)के घर पर ग्रेनेड हमले (GRENADE ATTACK) का मामला सामने आया है। डिपो होल्डर सुखदेव सिंह का भतीजा जतिंदर सिंह (JATINDER SINGH)पुलिस में है और रामदास थाने में तैनात है। बता दें कि कुछ महीने पहले भी सुखदेव सिंह को गोली मारने की नाकाम कोशिश की गई थी। इस संबंध में जानकारी देते हुए मनिंदर सिंह ने बताया कि बदमाशों ने सुखदेव सिंह डिपो होल्डर के घर पर ग्रेनेड से हमला किया। उन्होंने बताया कि धमाके की आवाज दूर से सुनी गई, लेकिन धमाके की रोशनी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।उन्होंने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी जब्त कर लिया है। उधर, एसएसपी बटाला ने भी धमाके की पुष्टि की है।

पुलिस कांस्टेबल जतिंदर सिंह कुछ दिन पहले गैंगस्टर हैप्पी पासियां (GANGSTER HAPPY PASSIYAN)की बहन और मां को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर गए थे।आशंका है कि इसी रंजिश के चलते रायमल गांव स्थित उसके घर पर हमला किया गया। इस हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।