अमृतसर में भारत -पाकिस्तान रेल ट्रैक पर मिला HAND GRENADE , पुलिस – सेना सतर्क
HAND GRENADE FOUND ON IND-PAK RAIL TRACK AMRITSAR
PUNJAB NEWS – अटारी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से एक पुराना ग्रेनेड बरामद किया गया। भारत-पाकिस्तान सीमा पर रोडांवाला कलां गांव के पास रेलवे ट्रैक के पास ग्रेनेड मिलने के बाद पुलिस भी इलाके की जांच कर रही है कि इतना पुराना ग्रेनेड वहां तक कैसे पहुंचा। बता दें कि पाकिस्तान के साथ व्यापार बंद होने के बाद से ही भारत-पाकिस्तान रेलवे ट्रैक बंद है।
वहीं बताया जा रहा है कि किसी किसान ने यह हैंड ग्रेनेड वहां ट्रेक पर पड़ा देखा जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी। घरिंडा थाना के अंतगर्त बार्डर एरिया है। फिलहाल पुलिस व बी.एस.एफ. ने हैंड ग्रेनेड को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस जांच में जुटी है लेकिन उन्होंने अभी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है।