BREAKING NEWS : मैं इस्तीफ़ा वापिस नहीं लूंगा – ADV HARJINDER DHAMI
HARJINDER DHAMI REFUSES TO REJOIN SGPC AS PRESIDENT
PUNJAB NEWS – शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी (ADV HARJINDER DHAMI) ने स्पष्ट किया है कि वह प्रधानगी पद से दिए गए इस्तीफे (RESIGNATION) को वापिस नहीं लेंगे। धामी श्री अकाल तख़्त साहिब के जथेदार ज्ञानी रघबीर सिंह (GIANI RAGHBIR SINGH) से मुलाकात के बाद पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे। धामी ने कहा कि वह जथेदार साहिब के शुक्रगुज़ार है जिन्होंने मेरे बारे में अच्छी बातें की तथा मुझे वापिसी के लिए कहा। हरजिंदर धामी ने साथ में यह भी साफ़ किया है कि वह श्री अकाल तख़्त द्वारा घोषित 7 मेंबरी कमेटी में भी काम नहीं करेंगे।
आपको बता दें कि कमेटी द्वारा अभी तक सरदार धामी का इस्तीफ़ा स्वीकार नहीं किया गया था। उन्हें मनाने की कोशिश लगातार की जा रही थीं। ज्ञानी हरप्रीत सिंह (GIANI HARPREET SINGH) को पदमुक्त करने के बाद पैदा हुए विवाद के चलते हरजिंदर धामी ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद से इस्तीफ़ा दे दिया था।