मोदी सरकार ने पेश किया किसान विरोधी बजट – हरसिमरत बादल
नई दिल्ली – मोदी सरकार द्वारा जारी किये गए आम बजट को शिरोमणि अकाली दल ने किसान विरोधी बताया है। अकाली दल की इकलौती सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में सिर्फ उन राज्यों का ज़िक्र किया जहाँ चुनाव आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि पुरे बजट में किसानों की दयनीय हालातों पर ग़ौर नहीं किया गया। पंजाब में किसान आमरण अनशन पर बैठा ‘हुआ है। केंद्र सरकार द्वारा उनकी बिलकुल भी सुध नहीं ली गई।