Punjabi News

कोट बाबा दीप सिंह में हितेश ग्रेवाल को भारी जन समर्थन

Jalandhar Election: वार्ड नंबर 72 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हितेश ग्रेवाल जीत के और अग्रसर हैं क्योंकि उन्हें समाज के हर वर्ग से प्यार मिल रहा है ।

कोट बाबा दीप सिंह में प्रचार के दौरान उन्हें और भी मज़बूती मिली जब समाज सेवक गुरुदत्त शिंगारी, रजिंदर राजा, मुनीश शिंगारी, राजेश सेठ, सुभाष सोंधी.अशोक पल्टा. जगजीत सिंह बाजवा एवं ओर इलाका निवासी ने हितेश और उनके पिता एवं पंजाब सफ़ाई सेवक कर्मचारी कमीशन के चेयरमैन चंदन ग्रेवाल को समर्थन देना का एलान किया ।