Punjabi News

आनंदपुर साहिब में आज से शुरू होगा होला महल्ला, प्रशासन का पुख्ता इंतजाम का दावा

HOLA MOHALLA START FROM TODAY AT SHRI ANANDPUR SAHIB

 

PUNJAB NEWS – राष्ट्रीय पर्व होला महल्ला का दूसरा और महत्वपूर्ण चरण आज तख्त श्री केसगढ़ साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब के पाठ के साथ शुरू होगा। 13 मार्च से 15 मार्च तक चलने वाले होला महल्ला के अवसर पर लाखों लोग श्री आनंदपुर साहिब में माथा टेकते हैं और विशेष रूप से 15 मार्च को बुड्ढा दल की अगुवाई में सजाए गए महल्ला को देखने के लिए दुनिया भर से लोग आनंदपुर साहिब पहुंचते हैं।

               बुड्ढा दल प्रमुख बाबा बलवीर सिंह 96 करोड़ ने श्रद्धालुओं को होला महला की बधाई दी और श्रद्धालुओं से श्री आनंदपुर साहिब पहुंचकर पूरे अनुशासन के साथ होला महला मनाने को कहा। उन्होंने बताया कि आज जहां श्री अखंड पाठ साहिब का पाठ शुरू होगा, वहीं हर साल की तरह इस बार भी नई आबादी स्थित बुड्ढा दल छावनी, निहंग सिंघान छावनी में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विरासत संरक्षण गतका प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता के अंतिम दिन बुड्ढा दल पंथ की पांच सम्मानित हस्तियों को सम्मानित करेगा। बुड्ढा दल के प्रधान बाबा बलबीर सिंह ने श्रद्धालुओं से हुंकार-गुनगुना कर सभी कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की।

होला महल्ले के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पंजाब पुलिस की ओर से विशेष तैयारियां की जा रही हैं. इस मौके पर पंजाब पुलिस के 4,000 से ज्यादा जवान ड्यूटी करेंगे. जबकि करीब 40 डीएसपी भी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके अलावा पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के लिए 142 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा होला महल्ले के मौके पर भी बड़ी संख्या में संगत आएगी। इसके लिए कीरतपुर साहिब को दो सेक्टरों और श्री आनंदपुर साहिब को 11 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में एक उप नियंत्रण कक्ष होगा, जहां पुलिस और सिविल अधिकारी प्रभारी होंगे, प्रत्येक सेक्टर में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एक मेडिकल डिस्पेंसरी बनाई जाएगी, जहां 22 एम्बुलेंस तैनात रहेंगी।