Punjabi News

HRTC की बस पर तोड़फोड़ करने वाले दो युवक गिरफ़्तार

HRTC BUS ATTACKER ARREST IN MOHALI

 

PUNJAB NEWS – पंजाब और हिमाचल प्रदेश में पंजाबियों और हिमाचल प्रदेश के लोगों के बीच लगातार तनाव बना रहता है। जिसके चलते दोनों राज्यों में कई अप्रिय घटनाएं देखने को मिली हैं।ऐसी ही एक घटना जिला मोहाली के खरड़ में देखने को मिली। जहां हिमाचल प्रदेश की बस पर हमला हुआ। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इन आरोपियों की पहचान हरदीप सिंह और गगनदीप सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ऑल्टो कार भी बरामद कर ली है।

हिमाचल में हुए फोटो विवाद के बाद उक्त नौजवानों ने बदले की कार्रवाई के तहत इस घटना को अंजाम दिया। वारदात के बाद दोनों अपनी टैक्सी नंबर वाली अल्टो कार में फरार हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से इनको ट्रेस किया।