Punjabi News

जेल का सुप्रिडेंट ही बेच रहा था नशा , CM MANN ने किया SUSPEND

HSP JAIL SUPERINTENDENT SUSPENDED FOR DRUGS TRAFFICKING

 

PUNJAB NEWS – पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान के बीच जेल विभाग ने गुरुवार को होशियारपुर सेंट्रल जेल के अधीक्षक (JAIL SUPERINTENDENT ) बलजीत सिंह घुमन (BALJIT SINGH GHUMAN) को निलंबित कर दिया। घुम्मन पर जेल के अंदर ड्रग रैकेट चलाने और अन्य अवैध गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। जेल विभाग की खुफिया शाखा की जांच के बाद यह कार्रवाई की गयी.

                एडीजीपी (जेल) अरुणपाल सिंह (ARUNPAL SINGH) की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि जेल में कैदियों के बीच हुई झड़प के बाद खुफिया शाखा की जांच में यह खुलासा हुआ है कि जेल के अंदर ड्रग रैकेट चलाया जा रहा था और अन्य अवैध गतिविधियां भी चल रही थीं। इन मामलों में सुपरिंटेंडेंट बलजीत सिंह घुम्मन शामिल पाए गए। आदेश में यह भी कहा गया है कि इस संबंध में मामला दर्ज करने और आगे की जांच करने के लिए पुलिस विभाग को लिखा गया है और आवारागर्दी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए प्रशासनिक विभाग को लिखा जा रहा है. सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने से रोकने के लिए अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।