Punjabi News

CHAMPIONS TROPHY 2025 में आज TEAM INDIA का पहला मैच ,बांग्लादेश के साथ मुक़ाबला

 

SPORTS NEWS –  पाकिस्तान (PAKISTAN) में चैंपियंस ट्रॉफी (CHAMPIONS TROPHY) का आगाज हो चुका है और कराची में खेले गए पहले मैच के बाद नजरें अब मुड़ गई हैं दुबई (DUBAI)की ओर, जहां भारतीय क्रिकेट टीम (INDIAN CRICKET TEAM) अपने अभियान की शुरुआत करेगी. गुरुवार 20 फरवरी को रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (TEAM INDIA) टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में अपने पहले मैच में बांग्लादेश (BANGLADESH) से टकराएगी. बांग्लादेश का भी ये पहला ही मैच होगा. मुकाबले से पहले ही जीत का दावेदार तो टीम इंडिया को माना जा रहा है लेकिन उत्सुकता इस बात की है कि टीम इंडिया (TEAM INDIA) किन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन (PLAYING ELEVEN) में मौका देती है? साथ ही इस बात पर भी नजरें टिकी हैं कि दुबई की पिच कैसा बर्ताव करती है क्योंकि यहां अभी तक कोई मुकाबला नहीं हुआ है और सिर्फ टीम इंडिया को ही यहां अपने मैच खेलने हैं.

        दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (DUBAI INTERNATIONAL STADIUM)में गुरुवार को टूर्नामेंट का दूसरा मैच खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी (CHAMPIONS TROPHY) के मौजूदा फॉर्मेट के कारण हर मुकाबला अहम है और एक भी हार टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है. ऐसे में टीम इंडिया (TEAM INDIA) जोरदार जीत के साथ शुरुआत करने की उम्मीद करेगी. फिर भी ये मैच 23 फरवरी को होने वाले बड़े मुकाबले की तैयारी का काम करेगा. इसी मैदान पर रविवार को टीम इंडिया (TEAM INDIA) का सामना पाकिस्तान (PAKISTAN) से होगा, जिसे टूर्नामेंट के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND) से करारी हार का सामना करना पड़ा.

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म के साथ उतर रही है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में मिली करारी शिकस्त से उबरकर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जोरदार वापसी करते हुए क्लीन स्वीप किया था. टीम इंडिया इस सीरीज में बिल्कुल उसी अंदाज का क्रिकेट खेलती दिखी, जिसने उसे 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचाया था. रोहित की कप्तानी में एक बार फिर टीम उसे जारी रखते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में भी कमाल करना चाहेगी. इसमें खुद कप्तान रोहित टॉप ऑर्डर से माहौल तैयार करने की कोशिश करेंगें.

     हालांकि नजरें दुबई के मौसम पर भी रहेंगी, जो इस मुकाबले में अपनी दखल देकर मजा किरकिरा कर सकता है. दुबई में मंगलवार को बारिश हुई थी और गुरुवार को भी बारिश का अनुमान है. अगर ऐसा होता है तो ये देखने लायक होगा कि क्या टीम इंडिया पेस अटैक पर जोर देती है या फिर स्पिन हैवी बॉलिंग अटैक को चुनती है. ऐसे में मोहम्मद शमी के साथ दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के बीच टक्कर होगी. स्पिनर्स का जहां तक सवाल है तो रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के साथ अक्षर पटेल को पहले मुकाबले में जगह मिलनी तय है.