Punjabi News

Jalandhar की नई पुलिस कमिश्नर IPS DHANPREET KAUR ने संभाला पदभार

 

PUNJAB NEWS- पंजाब सरकार (PUNJAB GOVT.) ने कल पंजाब पुलिस (PUNJAB POLICE) में बड़ा फेरबदल करते हुए जालंधर पुलिस कमिश्नर (JALANDHAR POLICE COMMISSIONER) के अलावा राज्य के कई अधिकारियों का तबादला कर दिया, जिसके चलते जालंधर शहर की कमान आईपीएस अधिकारी धनप्रीत कौर (IPS DHANPREET KAUR) को सौंपी गई है, जो अपने काम में तेज मानी जाती हैं। इसी के चलते जालंधर को नई पुलिस कमिश्नर (POLICE COMMISSIONER) मिल गई है। जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर रंधावा (DHANPREET KAUR RANDHAWA) ने आज पदभार संभाल लिया है। मौके पर सैनिकों ने उन्हें सलामी दी और अधिकारियों ने भी उनसे मुलाकात की।

बता दें कि धनप्रीत कौर (IPS DHANPREET KAUR) इससे पहले लुधियाना रेंज (LUDHIANA RANGE) में आईजी के पद पर कार्यरत थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर को अपराध मुक्त बनाना उनका मुख्य उद्देश्य होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार जालंधर में कमिश्नरेट की स्थापना 2009 में हुई थी। इस बीच, पुलिस कमिश्नर का पद संभालते ही धनप्रीत कौर (IPS DHANPREET KAUR) ने अधिकारियों के साथ बैठकें शुरू कर दी हैं और उन्होंने शहर में अपराध और नशे के खिलाफ सख्त आदेश जारी किए गए।

पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर (IPS DHANPREET KAUR) ने बताया कि उन्होंने आज अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें नशीले पदार्थों और अपराध की रोकथाम पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस दौरान जालंधर में लोगों के लिए चलाया जा रहा अभियान जारी रहेगा। स्मार्ट सिटी परियोजना (SMART CITY PROJECT) के तहत शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के बारे में उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे जल्द ही क्रियाशील हो जाएंगे और अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। ट्रैवल एजेंटों (TRAVEL AGENTS )के संबंध में प्राप्त शिकायतों के संबंध में पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अवैध ट्रैवल एजेंटों (FAKE TRAVEL AGENTS) के खिलाफ शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।