Punjabi News

पठान का PAKISTAN पर तंज , AFGHANISTAN की जीत पर नाचे ,VIDEO किया POST

 

SPORTS NEWS –  इरफान पठान का डांस (IRFAN PATHAN DANCE) भूले तो नहीं। वही जो उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 (WORLD CUP 2023) में पाकिस्तान (PAKISTAN) पर अफगानिस्तान  (AFGHANISTAN) की जीत के बाद किया था।और, अगर भूल गए हैं तो कोई बात नहीं, इरफान पठान ने अपनी डांस का अब एक और वीडियो शेयर (VIDEO SHARE) कर दिया है। इस बार भी डांस अफगानिस्तान की जीत पर ही हुआ है। फर्क सिर्फ इतना है कि अफगानिस्तान से हारने वाली टीम इस बार पाकिस्तान नहीं इंग्लैंड है। उधर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (CHAMPIONS TROPHY 2025) के 8वें मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड (ENGLAND) को 8 रन से हराया और इधर इरफान पठान ने अपने डांस का वीडियो पोस्ट किया। हालांकि, उनके किए डांस पर अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी राशिद खान (RASHID KHAN) ने आपत्ति जताई है।

      राशिद खान को आपत्ति इस बात पर है कि इरफान पठान ने उनके बगैर ही डांस किया। उन्होंने इंग्लैंड पर अपनी टीम की जीत के बाद इरफान पठान के डांस वाले वीडियो को देखा और कमेंट किया कि- भाईजान मेरे बगैर डांस। इसके बाद उन्होंने इरफान का लगातार सपोर्ट करते रहने के लिए शुक्रिया अदा किया।

अफगानिस्तान ने 26 फरवरी की शाम इंग्लैंड के खिलाफ लाहौर में खेले मुकाबले को 8 रन से जीता। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए इब्राहिम जादरान की खेली 177 रन की बड़ी पारी की बदौलत 50 ओवर में 325 रन बनाए। जवाब में 326 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के लिए भी जो रूट ने 2083 दिन के इंतजार को खत्म करते हुए शतक जड़ा। मगर लक्ष्य फिर भी 8 रन दूर रह गया। इंग्लैंड की टीम ऑलआउट होकर 317 रन ही बना सकी।

अफगानिस्तान और इंग्लैंड की वनडे में ये चौथी भिड़ंत थी। इस मुकाबले के बाद अब दोनों टीमों के बीच का वनडे रिकॉर्ड 2-2 का है। अफगानिस्तान ने इससे पहले इंग्लैंड को वर्ल्ड कप 2023 में ही हराया था। मतलब ICC टूर्नामेंट में अब अफगानिस्तान इंग्लैंड को 2 बार हरा चुका है।भारतीय जमीन पर हुए उसी ICC इवेंट में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को भी 8 विकेट से रौंदा था, जिसके बाद इरफान पठान, अफगान टीम के खिलाड़ियों के साथ, जिसमें राशिद खान भी शामिल थे, मैदान पर ही डांस करते दिखे थे।