मरणव्रत के 94 वें दिन बिगड़ी JAGJIT DALLEWAL की सेहत , बुख़ार से बड़ी चिंता
PUNJAB NEWS- पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर (SHAMBHU-KHANORI BORDER) पर साल भर चलने वाला किसान आंदोलन-2.0 (FARMERS PROTEST )आज (27 फरवरी) तेज होने की संभावना है। आज शंभू और खनौरी बॉर्डर के नेता चंडीगढ़ में संयुक्त किसान मोर्चा (SANYUKT KISAN MORCHA) के नेताओं के साथ एकता बैठक करने जा रहे हैं।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (JAGJIT SINGH DALLEWAL) की भूख हड़ताल (HUNGER STRIKE) 94वें दिन में प्रवेश कर गई है।लेकिन फिलहाल उनकी तबीयत ठीक नहीं है। उन्हें 103.6 डिग्री का तेज बुखार है। उनके सिर पर लगातार पानी की पट्टियां रखी जा रही हैं। वहीं, उनकी यूरिन रिपोर्ट कीटोन पॉजिटिव आने के बाद अब उनकी यूरिक एसिड रिपोर्ट भी पॉजिटिव नहीं है। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ (ABHIMANYU KOHAR) ने बताया कि रात करीब 12 बजे जगजीत सिंह डल्लेवाल (JAGJIT SINGH DALLEWAL) की तबीयत बिगड़ गई।
तेज बुखार और अत्यधिक ठंड के कारण वह कांपने लगे। मौके पर मौजूद डॉक्टरों की टीम के अथक प्रयास से 2 घंटे के अंदर स्थिति सामान्य हो गयी। किसान नेताओं ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मोर्चे पर पहुंचने की अपील की है। ताकि इस संघर्ष को सफल बनाया जा सके।डल्लेवालकी तबीयत खराब होने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने खनौरी में बैठक की। साथ ही इस संघर्ष को कैसे आगे बढ़ाया जाए इसकी रणनीति भी बनाई गई है। इसके साथ ही चंडीगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के साथ बैठक से पहले आज दोनों पक्षों के बीच बैठक होने जा रही है।
हालांकि, केंद्र सरकार के साथ 7वें दौर की बैठक 19 मार्च को चंडीगढ़ में होने वाली है। डल्लेवाल के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए और संघर्ष को मजबूत करने के लिए किसानों ने 8 मार्च को शंभू, खनौरी और रत्नूर बॉर्डर पर महिला किसान महापंचायत (MAHILA KISAN MAHA PANCHAYAT)आयोजित करने का फैसला किया है।