JALANDHAR COUNTER INTELLIGENCE ने काबू किये BKI के तीन आतंकवादी
JALANDHAR COUNTER INTELLIGENCE CAUGHT BKI TERRORIST
PUNJAB NEWS – जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस (JALANDHAR COUNTER INTELLIGENCE) यूनिट ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BABBAR KHALSA INTERNATIONAL) (बीकेआई) आतंकी संगठन से जुड़े तीन आतंकियों (TERRORIST) को गिरफ्तार किया है। आरोपी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के निर्देश पर पंजाब में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। जिसे जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट की टीम ने नाकाम कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार अवैध हथियार और 15 से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी।
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव (DGP GAURAV YADAV) ने कहा कि पंजाब में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल द्वारा एक और बड़ी हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जगरूप सिंह उर्फ जग्गा, सुखजीत सिंह उर्फ सुखा और नवप्रीत सिंह उर्फ नव के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह मॉड्यूल अमेरिका स्थित गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी नवशहरिया द्वारा चलाया जा रहा था। गोपी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी सहयोगी है। इसके साथ ही उनकी पार्टनर लाडी बाकापुरिया भी शामिल हैं। जो फिलहाल ग्रीस में रहते हैं।