जालंधर ED की पंजाब -मुंबई सहित अन्य स्थानों पर बड़ी रेड ,लग्ज़री कारें ज़ब्त
जालंधर ED की पंजाब -मुंबई सहित अन्य स्थानों पर बड़ी रेड ,लग्ज़री कारें ज़ब्त
जालंधर – जालंधर परिवर्तन निदेशालय (ED ) की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग मामलें में लगातार 72 घंटे पंजाब -,हरियाणा तथा मुंबई में कुल 11 स्थानों पर छापेमारी की है। गुरुग्राम,पंचकूला। जींद ,मोहाली तथा मुंबई में व्यू नाउ इंफ्राटेक ,बिग बॉय टॉयज़ सहित 6 अन्य कंपनियों से 2 लग्ज़री कारें और 3 लाख़ की नकद राशी ज़ब्त की है।
ED मुताबिक 17 से 20 जनवरी तक उनकी टीम ने व्यू नाउ इंफ्राटेक ,बिग बॉय टॉयज़। मंदेशी फूड्ज़ ,प्लैंक डॉट ,बाईट कैनवस ,स्काईवर्स नेटवर्क तथा सम्बंधित संस्थाओं से जुड़े लोगों के दफ़्तरों तथा घरों पर रेड की है। यह छापेमारी व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत की गई थी। छापेमारी के दौरान एक लैंड क्रूजर (2.20 करोड़ रुपये), मर्सिडीज जी-वैगन (4 करोड़ रुपये), 3 लाख रुपये नकद, आपत्तिजनक दस्तावेज, रिकॉर्ड और डिजिटल डिवाइस सहित कई सामान जब्त किए गए।
ईडी की शिकायत पर नोएडा की गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बीएनएस 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. ईडी की जांच में पता चला कि वियुनाओ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड ने अन्य कंपनियों के साथ मिलकर कई निवेशकों को धोखा दिया था।