जालंधर में हथियार ले घर में घुसा अपराधी ,बुज़ुर्ग महिला से लूट
JALANDHAR LOOT ATTEMPT WITH OLD LADY
PUNJAB NEWS – थाना रामा मंडी के अंतर्गत आते गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में एक लुटेरा हथियार लेकर घर में घुसा और बुजुर्ग महिला पर हमला कर मोबाइल छीन फरार हो गया। वारदात शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है। वारदात घर के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसकी शिकायत परिवार ने थाना रामा मंडी की पुलिस को दे दी है।
जानकारी मुताबिक गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू कोठी में बुजुर्ग महिला और काम करने वाली घर में थी। उसी दौरान लूट की मंशा से युवक चेहरे को रुमाल से ढक कर घर में घुसा। उसने कमरे में बैठी बुजुर्ग से मोबाइल छीनने लगा। महिला शोर मचाते हुए घर से बाहर की तरफ भागी तो युवक ने पीछे भाग महिला को एंट्री गेट के पास रोक लिया और गला दबाने की कोशिश की। उसके बाद युवक ने महिला के हाथ पर वार किया और फरार हो गया। इस संबंधी थाना रामामंडी की पुलिस को कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई। घटनास्थल पर जांच अधिकारी एएसआइ जर्मनजीत सिंह पहुंचे और उन्होंने पीड़ित के बयानों पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस को जांच के दौरान आरोपित की आखिरी लोकेशन लम्मा पिंड चौक के पास मिली थी। पुलिस ने आरोपित राजन को पकड़ लिया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए निर्मल सिंह, पीपीएस, एसीपी सेंट्रल, जालंधर ने मीडिया को बताया कि थाना रामा मंडी में धारा 309(6), 331(3) बीएनएस के तहत दिनांक 21.03.2025 को एफआईआर संख्या 68 दर्ज की गई है। पुलिस ने इसमें शामिल व्यक्ति को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल मोबाइल फोन और दातर भी बरामद कर लिया है।