Punjabi News

लुधियाना उप चुनाव का शंखनाद करेंगे KEJRIWAL , होगी बड़ी रैली

KEJIRWAL WILL HOST MASSIVE RALLY AT LUDHIANA

 

PUNJAB NEWS – 18 मार्च को आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल  (ARVIND KEJRIWAL)और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM BHAGWANT SINGH MANN)पंजाब के लुधियाना में पखोवाल रोड स्थित इनडोर स्टेडियम में रैली (RALLY) करेंगे। सूत्रों के मुताबिक ये खबर सामने आई है. केजरीवाल और सीएम मान 18 मार्च को सिविल अस्पताल का दौरा करेंगे. इस दौरान वह अस्पताल में आधुनिक सेवाओं का उद्घाटन करेंगे.

         इन दोनों नेताओं के सिविल अस्पताल में आने को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. अस्पताल स्टाफ को छुट्टी न लेने के निर्देश दिए गए हैं। उनसे स्टेशन की देखभाल करने को भी कहा गया है.राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा, विधायक अशोक पराशर पप्पी, डीसी जितिंदर जोरवाल सहित सिविल सर्जन डाॅ. रमनदीप कौर और पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉरपोरेशन और नगर निगम के अधिकारी भी नियमित रूप से सिविल अस्पताल का दौरा कर रहे हैं।अधिकारी अस्पताल को अपग्रेड करने को लेकर चल रहे काम की भी समीक्षा कर रहे हैं. सरकार का दावा है कि जल्द ही सिविल अस्पताल नए स्वरूप में आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएगा।