नतीजों से पहले केजरीवाल का भाजपा पर आरोप ,’आप’ उम्मीदवारों को खरीदने की हो रही कोशिश
नई दिल्ली – दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की वोटिंग के बाद अब मतगणना 8 फरवरी को होगी। इससे पहले आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को खरीदने की कोशिश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि आप के 16 उम्मीदवारों को बीजेपी की ओर से मंत्री पद और पार्टी बदलने पर 15-15 करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया है। भाजपा ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है।
अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि 5 फरवरी को हुए चुनाव के बाद भाजपा ने उनके 16 उम्मीदवारों को 15 करोड़ रुपये की पेशकश के साथ फोन किए और कहा कि अगर वे आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो उन्हें मंत्री बना दिया जाएगा। केजरीवाल ने एक ऑनलाइन पोस्ट में लिखा, “पिछले दो घंटों में हमारे 16 उम्मीदवारों को फोन आए हैं कि अगर वे आप छोड़कर भाजपा में शामिल होते हैं तो उन्हें मंत्री बना दिया जाएगा और हर एक को 15 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।”