Punjabi News

BREAKING NEWS : PROF. किरपाल सिंह बंडूगर ने 7 मेंबरी कमेटी से दिया RESIGN

 

PUNJAB NEWS – शिरोमणि कमेटी(SGPC) प्रधान  हरजिंदर सिंह धामी (HARJINDER SINGH DHAMI) के इस्तीफ़े (RESIGNATION) के बाद आज हुए ताज़ा घटनाक्रम में सात सदस्यीय कमेटी के अन्य सदस्य प्रोफ़ेसर किरपाल सिंह बंडूगर (PROF. KIRPAL SINGH BANDUGAR) ने भी कमेटी से इस्तीफ़ा दे दिया है। पटियाला में आज सात सदस्यीय कमेटी की बैठक होनी है। जिससे पहले शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान ने अपने फैसले से सबको हैरान किया है। बंडूगर ने अपना इस्तीफा श्री अकाल तख़्त साहिब के जथेदार ज्ञानी रघबीर सिंह (GIANI RAGHBIR SINGH )को भेजा है।