Punjabi News

कुल्हड़ पिज़ा कपल (kulhad Pizza couple)का नया शगूफ़ा , बदलना पड़ा देश !

जालंधर – पहले अपने काम फिर अपने ‘काम’ के कारण चर्चा में रहने वाले कुल्हड़ पिज़्ज़ा जोड़े (kulhad Pizza couple) को लेकर एक नई ख़बर सामने आ रही है। चर्चा है कि अपनी अतरंग फिल्म लीक होने के बाद उक्त जोड़ा अपने आप को स्थापित नहीं कर पा रहा था। लिहाज़ा दोनों ने भारत ही छोड़ दिया है। ख़बर के अनुसार पिज़्ज़ा कपल (pizza couple) इंग्लैंड में बसने के लिए चले गए हैं। इससे पहले भी जोड़ा अन्य देश में जा कर बसने की वीडियो डाल चूका है।

एमएमएस आने के बाद कुल्हड़ पिज़्ज़ा (kulhad pizza) का काम बुरी तरह प्रभावित हो गया था। जोड़े का कहना था कि ग्राहक के रूप में आए नौजवान स्टाफ पर अश्लील तंज कसते है। इतना ही नहीं इस जोड़े का अपने सोशल मीडिया पेज़ पर वीडियो डालने को लेकर निहंग सिखों द्वारा इसका विरोध किया गया था। उनका कहना था कि उक्त महिला अपनी वीडियो में अश्लील कपडे पहनती है। इस विवाद के बाद जालंधर पुलिस द्वारा पिज़्ज़ा कपल (pizza couple) को सुरक्षा भी उपलब्ध करवाई गयी थी।