Punjabi News

Kulhad Pizza Couple फ़ेम सहज अरोड़ा बने singer , जारी की वीडियो

 

डेस्क – कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल के सहज अरोड़ा ने अब गायकी में कदम रख लिया है। सहज में अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर गाने की वीडियो शेयर की है।आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल सेहज अरोड़ा और गुरप्रीत के इंग्लैंड शिफ्ट होने की खूब चर्चा हो रही है। दंपति ने अमृतसर एयरपोर्ट से अपने बच्चे के साथ विदेश जाते हुए वीडियो शेयर किए।

ये भी बता दें कि इस जोड़े द्वारा बनाए गए अश्लील वीडियो को लेकर विवाद हुआ था। सहज अरोड़ा के पगड़ी पहनने को लेकर भी विवाद हुआ था। निहंगों ने सहज अरोड़ा को धमकाया। इसमें कहा गया कि या तो वह वीडियो बनाना बंद कर दें या पगड़ी पहनना बंद कर दें। इस प्रकार, लोगों की अनेक धमकियों और ट्रोलिंग के बाद, उन्होंने ब्रिटेन जाने का निर्णय लिया।