खरीद-फरोख्त पर AAP के आरोप की होगी जांच, LG ने ACB को दिया आदेश
नई दिल्ली – दिल्ली चुनाव के नतीजों से पहले आम आदमी पार्टी ने विधायकों के खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था. जिसके बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई. इन आरोपों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उपराज्यपाल से शिकायत की थी. जिसके बाद अब केजरीवाल के इन आरोपों पर जांच के आदेश दिए गए हैं. LG विनय कुमार सक्सेना ने BJP की शिकायत को जांच के लिए ACB के पास भेजा है.
बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ ACB में शिकायत दर्ज करवाई है. विधायकों की खरीद के आरोप लगाने पर बीजेपी ने ये शिकायत दर्ज करवाई है. ऑनलाइन कंप्लेन भेजकर ये शिकायत करवाई कराई गई है. एसीबी ने कंप्लेन मिलने के बाद शिकायत दर्ज कर ली है. अपनी शिकायत में बीजेपी ने आप के उन तमाम ट्विटर हैंडल का भी हवाला दिया है जिससे बीजेपी पर आरोप लगाए गए थे.
एसीबी के मुताबिक उन्हें LG की तरफ से जांच के लिए आदेश दिया गया है.उन्होंने कहा कि हमारी टीम जा रही है, तीनो लोगों से जानकारी लेने के लिए की जो आरोप है उसमें कितनी सच्चाई है. क्या इस आरोप के बाबत कोई सबूत है या फिर महज़ भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है. संजय सिंह का कहना है आप पार्टी भी अब ACB में शिकायत देने जा रही है.
आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नाम लिए बिना भाजपा पर कैंडिडेट्स की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए थे. केजरीवाल ने कहा कि उनके विधायकों को फोन पर 15-15 करोड़ के ऑफर आ रहे हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर आज सुबह 11.30 बजे सभी 70 कैंडिडेट्स की मीटिंग बुलाई है. इन्हीं आरोपों को लेकर बीजेपी ने AAP की शिकायत की थी.